पुत्र के विवाह के अवसर पर निमंत्रण-पत्र ।
श्री एवं श्रीमती मल्होत्रा जी,
आपको यह जानकर हर्ष कि हमारे सुपुत्र चिरंजीव रवींद्र कुमार का शुभ विवाह मुरादाबाद निवासी डॉ. विश्वनाथ की सुपुत्री आयुष्मती नलिनी के साथ मंगलवार 10 मार्च, …. . को होना निश्चित हुआ है। आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि इस शुभावसर पर परिवार सहित पधार कर हमारे आनंद को द्विगुणित करे ।
दर्शनाभिलाषी,
संजय कुमार
कार्यक्रम
स्थान : 1593, मदरसा रोड, कश्मीरी गेट, दिल्ली ।
9 मार्च,…… 6 बजे प्रीतिभोज
8 बजे घुड़चड़ी
9 बजे बरात प्रस्थान (रेल द्वारा) 10 मार्च, 8 बजे
विवाह संस्कार (मुरादाबाद में) रात्रि 11 मार्च, प्रातः
रेलगाड़ी द्वारा बरात की वापसी