प्रधानमंत्री बनने पर बधाई पत्र ।
श्याम कुटीर,
मुंगेर।
दिनांक 1 नवम्बर,…….
श्रद्धेय श्री राजीव गांधी जी,
नमस्कार ।
आज सवेरे समाचारपत्र में यह शुभ समाचार पढ़कर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि आप विशाल बहुमत से भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। इस शुभावसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार कीजिए।
आपके वंशजों की जनता के प्रति सेवाएँ बहुत हैं आपने श्रीमती इंदिरा गांधी जी के साथ रहकर, देश-विदेश की गतिविधियों से अवगत होकर, इस पद को संभालने की शक्ति प्राप्त कर ली थीं । आपकी अनुशासनप्रियता, ईमानदारी
और कर्मठता को देखकर यह विश्वास हो गया है कि अब इस देश का प्रशासन सुधर जाएगा। देशव्यापी भ्रष्टाचार का उन्मूलन हो जाएगा। आपका यह प्रधानमंत्रित्व काल आपके लिए सुखमय और देश के लिए प्रगति एवं समृद्धि को लाने वाला हो ।
मंगलकामनाओं के साथ ।
आपका सद्भावी,
प्रभात कुमार