परामर्श हेतु शिष्य का प्राध्यापक को पत्र ।
दिल्ली।
दिनांक 26 जुलाई,
आदरणीय गुरु जी,
सादर प्रणाम ।
अत्र कुशलं तत्रास्तु ।
आपकी असीम कृपा से मैं बी०ए० की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गया हूँ । अब मैं एम०ए० अर्थशास्त्र से करना चाहता हूँ। मेरी अपनी इच्छा तो यह थी कि मेरठ में रहकर आपके पास ही अपना अध्ययन जारी रखता; किंतु पिता जी का आग्रह है कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में एम०ए० में भरती होऊँ।
आप कृपया इस संबंध में मेरा मार्ग प्रशस्त कीजिए कि एम०ए० अर्थशास्त्र में प्रवेश लेना उचित रहेगा अथवा नहीं। इसके अलावा मेरे लिए आप कौन से विषय का परामर्श देते हैं । आपका परामर्श मेरे लिए अत्यधिक मूल्यवान सिद्ध होगा ।
मेरे योग्य सेवा लिखें।
पत्रोत्तर शीघ्र दीजिएगा।
आपका स्नेहभाजन,
प्रभात कुमार