Most Asked “Hindi Letters” in Class 10 and 12 CBSE Board Examination Previous Years.
Most Asked “Hindi Letters” in Class 10 and 12 CBSE Board Examination Previous Years.

- आगरा शहर में व्याप्त जल-संकट की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए महापौर को एक पत्र लिखिए।
- अपने कार्यालय के अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी माताजी की बीमारी में सेवा करने के लिए एक मास तक एक घंटे विलंब से आने की अनुमति मांगिए।
- मेरठ नगर परिवहन प्राधिकरण के प्रबंधक को पत्र लिखकर स्थानीय बस सेवा में सुधार करने के लिए प्रार्थना कीजिए।
- बस कंडक्टर के दुर्व्यवहार की शिकायत करते हुए दिल्ली परिवहन निगम के महाप्रबंधक को एक शिकायती पत्र लिखिए।
- महानगर टेलीफोन निगम के कर्मचारी भूमिगत केबल डालने के लिए गड्ढे खोदकर चले गए हैं। इसे एक महीना बीत गया है पर इन्हें भरने के लिए कुछ काम नहीं हो रहा। इससे होने वाली असुविधा की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए महाप्रबंधक को पत्र लिखिए।
- आपकी कॉलोनी में रसाई गैस के सिलेंडर मिलने में भारी असुविधा होती है। इंडियन ऑयल गैस के प्रबंधक को पत्र लिखकर अपनी कॉलोनी में गैस एजेंसी खोलने का अनुरोध कीजिए।
- आपके क्षेत्र का डाकिया अत्यंत लापरवाही से डाक फेंकता है। इससे आवश्यक पत्र गुम हो जाते हैं। मुख्य डाकघर को इस बारे में शिकायती पत्र लिखिए।
- आपके इलाके में कछ असामाजिक तत्व महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं तथा चेन खींचने जैसी घटनाओं में संलिप्त तक उनकी शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष को एक पत्र लिखिए।
- आपकी अनपस्थिति में आपके घर में चोरी हो गई है। अपने सामान का विवरण देते हए थानाध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराने का पत्र लिखिए।
- आपने राजधानी एक्सप्रेस में नई दिल्ली से अहमदाबाद तक की यात्रा का थी। उस यात्रा के दौरान जो खाना दिया वह अत्यंत घटिया स्तर का था। इसकी शिकायत करते हुए रेलवे विभाग को पत्र लिखिए।
- आपका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक का फरीदाबाद शाखा में हा आपकी चैक बक खो गई है। उसकी शिकायत करते हुए नई चैक बुक जारी करने की प्रार्थना करते हुए पत्र लिखिए।
- दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अभी-अभी नियमित की गई बस्ती में पानी की पाइपलाइन बिछाने तथा जल कनेक्शन देने का अनुरोध कीजिए।
- जीवन पब्लिशिंग हाउस को कुछ एस व्याक्तया का आवश्यकता है जो स्कूलों में जाकर अध्यापकों को नए-नए प्रकाशनों की जानकारी दे सकें। आप अपनी योग्यता का उल्लेख करते हुए इस पद हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
- काल डिटजेट पाउडर को कुछ एस युवक-युवतिया का आवश्यकता है जो घर-घर जाकर इसका प्रचार कर सकें तथा सूचनाएँ। एकत्रित कर सकें। आप इस कार्य मरुचि प्रदर्शित करते हुए प्रबंधक को पत्र लिखिए।
- अपने राज्य के शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर बच्चों को दी जाने वाली शारीरिक और मानसिक सजा पर रोक लगाने का अनुरोध कीजिए।
About The Author