मित्र द्वारा गार्डन पार्टी का निमंत्रण-पत्र की स्वीकृति में उत्तर।
प्रिय महोदय,
आपका पुस्तकालय के उपलक्ष्य में आयोजित गार्डन पार्टी का निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ। इस शुभावसर पर आपने मुझे विस्मृत नहीं किया, इसके लिए हृदय में अपार आनंद है । मैं यथासमय चाय-पार्टी में सम्मिलित होकर आनंद लाभ करूँगा ।
दिल्ली 10 अप्रैल,
आपका अभिन्न मित्र,
अनुज जैन