Hindi Letter on “Mitra ko Ek din apne saath bitane ke liye Amantran patra”, “मित्र को एक दिन अपने साथ बिताने के लिए आमंत्रित-पत्र” for Class 7, 8, 9, 10, 12.

अपने मित्र को एक दिन अपने साथ बिताने के लिए आमंत्रित करना।

107 सुभाष नगर,

नई दिल्ली-110027

मार्च 16, 20..

प्यारी रेशमा,

हम दोनों का अगले सप्ताह बुधवार को अवकाश है। हमे मिले हुए बहुत समय हो गया है। अगर उस दिन तुम्हारी कोई और योजना नहीं है तो तुम एक दिन के लिए यहाँ क्यों नहीं आ जाती? हम कहीं पिकनिक पर चलेंगे या पास के सिनेमाघर में फिल्म देखने चलेंगे।

कृपया अवश्य आना, और मना मत करना। माताजी तुम्हारे बारे में पूछ रही थीं। पिताजी भी तुम्हारे बारे में पूछते रहते हैं। वे तुम्हें देखकर खुश होंगे। जिकि

अपने आने के बारे में अवश्य व शीघ्र लिखना। शेष मिलने पर।

आपकी

जैसमीन

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.