मित्र के जन्मदिन पर बधाई-पत्र।
9, दसमेश पुरा,
करोल बाग
नई दिल्ली -110005
जनवरी 7, 20..
प्रिय नकुल,
तुम्हारा जन्मदिन पंद्रह जनवरी को है। ईश्वर करे यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार आए। मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहता था। परन्तु उस दिन मुझे एक आवश्यक कार्य है जिसे मैं छोड़ नहीं सकता। जिसके बारे में मैं तुम्हें मिलने पर बताऊँगा।
मैंने तुम्हारे लिए उपहार खरीदा है। क्या तुम अनुमान लगा। सकते हो कि यह क्या है? अनुमान लगाते रहो जब तक कि यह तुम्हे मिल न जाए। मैं उसे पत्रवाहक द्वारा पंद्रह जनवरी को भेज
एक बार फिर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
तुम्हारा शुभचिन्तक
राकेश