टीम का कप्तान चुने जाने पर मित्र को बधाई पत्र ।
209, गांधी गली,
फतेहपुरी, दिल्ली-110006
दिनांक 20 अक्टूबर, ………
प्रिय मित्र,
सस्नेह नमस्कार ।
तुम्हारा पत्र अभी-अभी प्राप्त हुआ है । यह पढ़कर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि तुम अपने विद्यालय में फुटबॉल टीम के कप्तान चुने गए हो । मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई । यह तुम्हारे निरंतर परिश्रम और धैर्य का परिणाम है कि तुम धीरे-धीरे उन्नति करते हुए आज इस पद पर पहुँच गए हो । मुझे पूर्ण आशा है कि तुम्हारे नेतृत्व में, तुम्हारे विद्यालय की टीम क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भी अवश्य सफलता प्राप्त करेगी। मेरी शुभकामनाएं सदा तुम्हारे साथ हैं।
माता जी और पिता जी को मेरी ओर से प्रणाम |
तुम्हारा अभिन्न हृदय,
अनुज कुमार