नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए निमंत्रण-पत्र ।
7, हौजखास अपार्टमेंटस,
नई दिल्ली -110016
दिनांक 2, मई, ..
मान्यवर श्रीकृष्ण जी !
भगवान की असीम कृपा से हमारे सुपुत्र चिरंजीव श्रेय का शुभ विवाह मुंबई निवासी रायबहादुर की लाडली कुमारी रेखा के साथ 5 मई, …………को रात्रि 8 बजे होना निश्चित हुआ है । आपसे सानुरोध अनुनय है कि इस शुभावसर की शोभा को द्विगुणित करें तथा वर वधू को अपना अमूल्य आशीर्वाद देकर कृतार्थ करें।
दर्शनाभिलाषी,
प्रभात कुमार रस्तोगी,
लक्ष्मी रस्तोगी
कार्यक्रम
5 मई, …………. सायं 5 बजे जलपान
सायं 6 बजे घुड़चढ़ी
रात्रि 8 बजे विवाह-संस्कार
रात्रि 1 बजे बरात की वापसी