मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई-पत्र।
रानी निवास,
साउथ एक्सटेंशन,
नई दिल्ली ।
दिनांक 15 अप्रैल, ..
प्रिय अतुल,
सप्रेम नमस्ते ।
अत्र कुशलं तत्रास्तु ।
तुम्हारा 10 अप्रैल का भेजा हुआ पत्र मिला । यह पढ़कर हृदय गदगद हो उठा कि तुम भारतीय प्रशासन सेवा के लिए निर्वाचित हो गए हो । इसके लिए हार्दिक बधाई । तुम सरीखे प्रतिभावान एवं परिश्रमी व्यक्ति के लिए इस सेवा में निर्वाचित होना, तुम्हारे ही लिए नहीं, अपितु देश के लिए भी हितकर होगा । अब तुम्हारे भाग्य का द्वार खुल गया है।
अब तुम निश्चितता के साथ भाग्य और पुरुषार्थ के बल पर भविष्य के लिए योजनाएँ बना सकते हो । मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ हैं ।
तुम्हारा स्नेही,
कपिल