Hindi Essay on “Ghadi”, “घड़ी” Hindi Paragraph, Speech, Nibandh for Class 6, 7, 8, 9, 10 Students.

घड़ी

Ghadi 

घड़ी दिन-रात टिक-टिक करती हुई लगातार आगे बढ़ती रहती है। वह न दिन को आराम करती है, न रात को। निरंतर गतिशील रहना ही उसका कर्तव्य है। घड़ी मनुष्य को संदेश देती है कि सदा कर्मशील रहो। सदा समय के महत्त्व को समझो। समय किसी के लिए नहीं रुकता। जो समय के साथ चलता है, वह सफलता प्राप्त करता है। समय से पिछड़ने वाला व्यक्ति जीवन की दौड़ में पीछे रह जाता है। हर मनुष्य अपने हिस्से का एक निश्चित समय लेकर आता है, जो इसका उचित उपयोग कर लेता है. उसका जीवन सफल हो जाता है, अन्य लोग भटकते रह जाते हैं। मनुष्य को चाहिए कि वह अनुशासन में बँधी घडी से कर्त्तव्यपालन की शिक्षा ले।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.