डाक-विभाग
Dak Vibhag
भूमिका
सबका परिचित। इसके द्वारा संसार एकसूत्र में बद्ध।
इतिहास
प्रथा पुरानी, पुरातन काल में व्यष्टि रूप में, मुसलमानों के राज्य में घोड़ों पर। इससे अधिक व्यय। समय अधिक। पुराने इंग्लैंड में भी ऐसी ही दशा, मा. क्रामवल द्वारा सुधार। 1430 से और सुधार। भारत में लार्ड डलहौजी के समय से प्रचलित, आजकल हवाई जहाजों द्वारा पत्र भेजने का प्रबंध।।
शाखाएँ
चिट्ठी-पत्री भेजने की शाखा। मनीऑर्डर-विभाग। सेविंग-बैंक। रजिस्ट्रेशन विभाग।।
लाभ
दूर होने पर भी पत्र द्वारा समीप। आवश्यकता पर रुपये भेजना। रुपये जमा करा देना। मिलकर काम से बहुलाभ की शिक्षा। पत्र-पत्रिकाएँ सुलभ।
उपसंहार
कार्यालय का काम बड़ी सावधानी से। डाक-विभाग के अभाव से सभ्यता को हानि।