विद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए निमंत्रण-पत्र ।
मेरठ
प्रधान
दिनांक 26 फरवरी, ……
श्री एवं श्रीमती मोदी,
आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि आर्य कन्या महाविद्यालय की रजत जयंती, 1 मार्च, . ………… को बड़ी धूमधाम से मनायी जाएगी। इस शुभावसर पर महाविद्यालय का पारितोषिक वितरण समारोह भी होगा। कांग्रेस की अध्यक्ष, श्रीमती सोनिया गांधी समारोह का सभापतित्व करेंगी।
आपसे अनुरोध है कि शुभावसर पर पधारकर महाविद्यालय की रजत जयंती की शोभा बढ़ाएँ। यदि किसी कारणवश आपका आगमन संभव न हो, तो कृपया अपनी शुभकामनाएँ और संदेश अवश्य भेजें।
दर्शनाभिलाषी,
आर्य कन्या महाविद्यालय
वी० भट्टाचार्य