राष्ट्रभाषा-दिवस समारोह के निमंत्रण-पत्र का औपचारिक उत्तर
49, कृष्णपुरा,
देवास दिनांक 19 मार्च,
आदरणीय श्री शरण जी,
राष्ट्रभाषा-दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए आपका 18 मार्च को भेजा हुआ निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । उसके लिए धन्यवाद । पहले से नियत कार्यक्रम के कारण मैं स्थानीय विश्वविद्यालय में होने वाली कवि-गोष्ठी में रहूँगा, इसलिए आपके समारोह में उपस्थित न हो सकूँगा; किंतु मेरी मंगलकामनाएँ आपके साथ हैं । मेरी हार्दिक इच्छा है कि आपका यह समारोह पूर्णतया सफल हो ।
आपका सद्भावी,
आलोक कुमार