पुत्र के विवाहोत्सव में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण-पत्र ।
श्री एवं श्रीमती गोयल जी,
श्री एवं श्रीमती शादी लाल अपने सुपुत्र श्री नरेंद्र कुमार तथा श्री विजय कुमार सुपुत्री आयुष्मती मंजु के शुभ विवाह में 18 दिसंबर, ………. को सायं 4.30 बजे आपको परिवार सहित आमंत्रित करते हैं ।
उत्तरापेक्षी,
संतराम,
21, दरियागंज, दिल्ली
कार्यक्रम
18 दिसंबर सायं 4.30 बजे जलपान
सायं 6.00 घुड़चढ़ी
7 बजे बरात प्रस्थान (बस द्वारा) रात्रि 10.30
बजे विवाह-संस्कार प्रातः 7 बजे बरात की वापसी