Mitra dwara Garden Party ka nimantran patra ki Aswikriti me uttar “मित्र द्वारा गार्डन पार्टी का निमंत्रण-पत्र की अस्वीकृति में उत्तर” Sample Hindi Letter

मित्र द्वारा गार्डन पार्टी का निमंत्रण-पत्र की अस्वीकृति में उत्तर

Hindi-Letter-Writing-GyanIQ

 

मदरसा रोड,

दिल्ली ।

10 अप्रैल, …..

प्रिय महोदय,

आपके पुस्तकालय के उपलक्ष्य में आयोजित गार्डन पार्टी के निमंत्रण पत्र के लिए हार्दिक धन्यवाद। किंतु मुझे बहुत ही खेद के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मैं इस आनंदप्रद अवसर पर उपस्थित होकर आनंद लाभ न कर सकूँगा । अतः क्षमा प्रार्थी हूँ। न आने का कारण यह है कि मुझे, आपके समय से कुछ पूर्व ही मुंबई के लिए आवश्यक कार्य हेतु प्रस्थान करना है। ऐसी स्थिति में मैं इस शुभावसर से वंचित हो रहा हूँ, इसका मुझे हार्दिक दुख है; किंतु कारण की गंभीरता को देखकर आशा है कि आप मुझे क्षमा प्रदान करेंगे।

आपका अभिन्न मित्र,

रवि

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.