Janam Diwas par mitra ko badhai patra “जन्म दिवस पर मित्र को बधाई पत्र” Sample Hindi Letter Writing Example.

जन्म दिवस पर मित्र को बधाई पत्र ।

Hindi-Letter-Writing-GyanIQ

काठमांडू, नेपाल ।

दिनांक 3 जुलाई,

प्रिय कपिल,

सप्रेम नमस्ते ।

अत्र कुशलं तत्रास्तु ।

आज से तीन दिन बाद तुम्हारा जन्मदिन है । और वर्षों की तरह इस बार भी तुम अपना जन्मदिवस खूब उल्लास एवं धूमधाम से मनाओगे। पिछले, लगभग सभी तुम्हारे जन्मोत्सवों में मेरी तुम्हारे यहाँ उपस्थिति रही है। किंतु इस वर्ष यहाँ इतना अधिक व्यस्त और दूर हूँ कि किसी तरह भी तुम तक नहीं पहुँच सकता। अतः मैं यहीं से हार्दिक शुभकामनाएँ तुम्हारे लिए भेज रहा हूँ । ऐसे शुभ दिन सैकड़ों आएँ । उनकी हर घड़ी तुम्हारे लिए नए उल्लास, नई उमंगें और नई आशाएँ लिए हुए हो ।

हार्दिक शुभकामनाओं सहित ।

तुम्हारा अभिन्न हृदय,

अतुल

पुनश्च- इस शुभावसर पर एक सुंदर-सी रिस्टवॉच पार्सल द्वारा भेज रहा हूँ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.