Hindi Letter on “Mitra ko uski Safalta par Badhai patra”, “मित्र को उसकी शानदार सफलता पर बधाई-पत्र” for Class 7, 8, 9, 10, 12 Student CBSE, ICSE Board Exam.

अपने मित्र को उसकी शानदार सफलता पर बधाई-पत्र।

 

3/34, सी सेंटर पूर्व कैलाश

नई दिल्ली-110065

8 सितम्बर, 20…

प्रिय पवन,

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था। __ यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मैं उसे सुनकर अत्यन्त खुश हुआ। लम्बे समय से मैं तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था।

मुझे विश्वास है कि तुम भविष्य में इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपका शुभचिन्तक

रामा विरका

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.