Home » Hindi Letter Writing » Hindi Letter on “Chorahe par Murti ki Sthapna karne ke liye DC ko Patra”, “चौराहे पर मूर्ति स्थापित करवाने के लिए जिलाधीश को पत्र”
Hindi Letter on “Chorahe par Murti ki Sthapna karne ke liye DC ko Patra”, “चौराहे पर मूर्ति स्थापित करवाने के लिए जिलाधीश को पत्र”
सविनय निवेदन है कि हमारे शहर मथुरा के एक युवा सैनिक श्री बलजोर सिंह ने कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ संघर्ष करते हुए अपना अमर बलिदान दिया है। इस बलिदानी युवा सैनिक पर मथुरा शहर को गर्व है। इस युवक ने अमर बलिदान से देश-सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस नगर के सभी नागरिकों की यह हार्दिक इच्छा है कि इस बलिदानी सैनिक की मूर्ति शहर के मध्य किसी उपयुक्त स्थल पर स्थापित की जाए ताकि सभी को देशप्रेम की प्रेरणा मिल सके तथा बलिदानी सैनिक की स्मृति को यादगार बनाया जा सके। आशा है कि आप इस सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर मूर्ति स्थापना की दिशा में उपयुक्त कार्यवाही करेंगे।