गार्डन पार्टी का निमंत्रण-पत्र।
प्रिय महोदय,
12 अप्रैल,…… को ईस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली में एक सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना हो रही है। उसी के उपलक्ष्य में एक चाय पार्टी का आयोजन किया गया है। आशा है, आप समय पर पधारकर हमें कृतार्थ करेंगे।
पार्टी का समय : संध्या 5-30 बजे ।
स्थान : पुस्तकालय का उद्यान ।
मंत्री,
प्रभात रस्तोगी