पुत्री के विवाह पर निमंत्रण-पत्र ।
96-ई, कमला नगर
दिल्ली ।
दिनांक 8 मई,…………………..
श्री एवं श्रीमती खोसला,
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि हमारी सुपुत्री आयुष्मती ज्योत्स्ना का पाणिग्रहण संस्कार, स्व० डॉ० रविकांत के सुपुत्र अंचल कुमार के साथ 12 मई,..को होना निश्चित हुआ है । आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि यथासमय पधारकर विवाहोत्सव की शोभा बढ़ावें और वर-वधू को अपना शुभाशीर्वाद देकर कृतार्थ करें ।
दर्शनाभिलाषी,
रामेश्वर गुप्ता
कार्यक्रम – 12 मई
7 बजे सायं बरात का स्वागत
8-30 बजे सायं प्रीतिभोज
9 बजे रात्रि पाणिग्रहण संस्कार
13 मई 7 बजे प्रातः विदा