Hindi Letter on “Mitra ko uski Behan ki Mrityu Covid-19 se hone par Santwana patra”, “मित्र जिसकी बहन की मृत्यु कोरोना वायरस से हो गयी, को सांत्वना पत्र”

मित्र जिसकी बहन की मृत्यु कोरोना वायरस से हो गयी, को सांत्वना पत्र

पूजा अपार्टमेन्ट अन्सारी रोड,

नई दिल्ली-110002

जुलाई 4, 20…

मेरे प्रिय अतुल,

मुझे तुम्हारी बहन की मृत्यु की खबर सुनकर अत्यन्त धक्का पहुँचा। अभी पंद्रह दिन पहले तो मैं उससे तुम्हारे घर पर मिला था। वो कितनी स्वस्थ, प्रसन्न व चहक रही थीं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वो दुनिया में नहीं रही। तुमने उसका हर सम्भव इलाज करवाया।

मैं जानता हूँ तुम्हारे माताजी, पिताजी और तुम उसे कितना प्यार करते थे। यह मेरे लिए भी व्यक्तिगत हानि का विषय है। मैं भी उसे उतना ही प्यार करता था जितनी अपनी सगी बहन से करता हूँ। वो एक वचन प्रिय विद्यार्थी व बुद्धिमान इन्सान थी। यह हानि भर नहीं सकती। लेकिन भाग्य से कौन लड़ सकता ईश्वर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे।

ईश्वर उसकी आत्मा को शान्ति दे। इस दु:ख में मैं आपके साथ हूँ।

तुम्हारा विश्वसनीय

अनंत नारायण

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.