अपने मित्र को अपने जन्मदिन पर आमंत्रण-पत्र।
12, नवरंग अपार्टमैन्ट मधु विहार,
नई दिल्ली -110092
जुलाई 10, 20..
प्रिय मुकुल,
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम सत्रह जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यन्त प्रसन्नता होगी।
हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो और मैं अपनी जन्मदिन की पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता।
पिछले साल तुम आए थे, और तुम जानते हो कि हमने कितने मजे लिए थे। मैंने अपने दस मित्रों को और आमंत्रित किया है
और वे सब आ रहे हैं। माताजी भी तुम्हें याद कर रही हैं। वह तुम्हें पार्टी में देखकर बहुत प्रसन्न होंगी। मैं उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
शुभकामनाओं सहित।
हमेशा तुम्हारा
गोपीनाथ